झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गढ़वा: अलिसा CBSE 10वीं की परीक्षा में झारखंड के टॉप थ्री 'टॉपर्स में शामिल, 98.4% मिले अंक - अलिसा खातून झारखंड के टॉपर्स में शामिल

गढ़वा की अलिसा खातून ने सीबीएसई दसवीं की परीक्षा में झारखंड के टॉप थ्री टॉपर्स में स्थान प्राप्त किया है. अलिसा खातून ने 98.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं. अलिसा ने आरके पब्लिक स्कूल से परीक्षा दी थी.

alisha khatun
अलिसा खातून

By

Published : Jul 19, 2020, 4:25 PM IST

गढ़वा: जिले की अलिसा खातून ने सीबीएसई दसवीं की परीक्षा में झारखंड के टॉप थ्री में स्थान प्राप्त किया है. उन्होंने आरके पब्लिक स्कूल से परीक्षा दी थी, जिसमें उसे 98.4 प्रतिशत अंक मिले थे. झारखंड में सीबीएसई की परीक्षा में जेवीएम श्यामली के हर्ष प्रियम और डीएवी हेहल के लीजा उरांव 99 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पहले स्थान पर हैं. ब्रिजफोर्ड स्कूल के शाश्वत ने 98.6 प्रतिशत अंक के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया. वहीं, आरके पब्लिक स्कूल गढ़वा की अलिसा खातून, डीपीएस रांची की अनन्या मिश्र और केरली स्कूल के आशुतोष मिश्र ने 98.4 प्रतिशत अंक लाकर तीसरे स्थान पर कब्जा जमाया.

ये भी पढ़ें: झारखंड में अब तक 5,399 लोग हुए कोरोना संक्रमित, 48 लोगों की हुई मौत

अलिसा अति साधारण घर से आती है. अपनी पढ़ाई का खर्च वह ट्यूशन पढ़ाकर अर्जित करती थी. उसने अभी तक की 10वीं की फाइनल परीक्षा में अपने स्कूल में सर्वाधित अंक लाने वाली छात्रा बन गयी है. आरके पब्लिक स्कूल के निदेशक अलखनाथ पांडेय ने कहा कि अलिसा शुरू से ही प्रतिभावान छात्रा रही है. गढ़वा जैसे सुदूरवर्ती और अभावग्रस्त क्षेत्र का यह आरके पब्लिक स्कूल झारखंड के टॉप थ्री विद्यालय के रूप में उभरा है. आज यह स्कूल डीपीएस और केरली विद्यालय के समकक्ष खड़ा है. अलिसा को विद्यालय परिवार की ओर से सम्मानित किया जाएगा. साथ ही प्लस टू की शिक्षा निशुल्क दी जाएगी. इसके अलावा एजुकेशन की अन्य जरूरतों को भी पूरा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सीबीएसई बोर्ड ने भी एलिसा का बैकग्राउंड मांगा है. बोर्ड भी उसके लिए कुछ सोच रहा है.

15 जुलाई को जारी हुए थे रिजल्ट

बता दें कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 15 जुलाई को 10वीं क्लास की परीक्षा के नतीजे घोषित किए थे. नतीजे सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं. सीबीएसई ने सोमवार 13 जुलाई को 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम अचानक ही जारी कर दिया था. सीबीएसई 12वीं में 88.78% बच्चे पास हुए हैं. लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों की तुलना में 5.96 प्रतिशत बेहतर रहा. सीबीएसई 12वीं क्लास में मेरिट लिस्ट जारी नहीं की गई. 10वीं की मैरिट लिस्ट जारी की जाएगी या नहीं इसको लेकर बोर्ड की तरफ से कोई अपडेट नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details