झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गढ़वा में अंधाधुंध फायरिंग, बदमाशों ने फैलाई दहशत, तो बरातीवालों ने की खुशी जाहिर हुआ गिरफ्तार - हवाई फाइरिंग से दहशत का माहौल

गढ़वा में पुलिस के नाक के निचे खुलाआम हथियार प्रदर्शन करते हुए कुछ बदमाशों ने दहशत फैलाने के लिए हवाई फायरिंग कर भाग निकले, वहीं एक और मामले में बारात में एक शख्स ने अंधाधुंध फायरिंग की. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Air firings in Garhwa
गढ़वा में फाइरिंग

By

Published : Feb 18, 2020, 1:30 AM IST

गढ़वाः जिले में सोमवार की देर शाम गढ़वा बस स्टैंड में तीन बदमाशों ने जमकर हवाई फायरिंग की. वहीं दूसरी घटना में एक बारात के दौरान अंधाधुंध फायरिंग करने वाले एक शख्स को पुलिस ने देशी पिस्टल और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया है.

देखें पूरी खबर

बता दें कि गढ़वा बस स्टैंड में एजेंटी को लेकर अक्सर विवाद होता रहता है. मामले में कई लोगों की अपनी जान भी गवां चुके हैं. सोमवार को तीन लोग बस स्टैंड की शेड में कुछ बदमाश इलाके में दहशत फैलाने के लिए ताबड़तोड़ तीन हवाई फायरिंग भाग निकले.

ये भी पढ़ें-बकोरिया मुठभेड़ की जांच करने CBI की टीम पंहुची सतबरवा, झारखंड पुलिस के वरीय अधिकारियों से भी होगी पूछताछ

मामले की जानकारी मिलते ही जिला पुलिस मौके पर पहुंची और मामले में आसपास के लोगों से पूछताछ की. लेकिन उसे कुछ खास जानकारी नहीं मिली. वहीं एक बारात में अंधाधुंध गोली चलाने के आरोप में पुलिस ने शहर के नगवां मुहल्ला के संजीत कुमार को एक देशी पिस्टल और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details