गढ़वाः जिले में सोमवार की देर शाम गढ़वा बस स्टैंड में तीन बदमाशों ने जमकर हवाई फायरिंग की. वहीं दूसरी घटना में एक बारात के दौरान अंधाधुंध फायरिंग करने वाले एक शख्स को पुलिस ने देशी पिस्टल और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया है.
बता दें कि गढ़वा बस स्टैंड में एजेंटी को लेकर अक्सर विवाद होता रहता है. मामले में कई लोगों की अपनी जान भी गवां चुके हैं. सोमवार को तीन लोग बस स्टैंड की शेड में कुछ बदमाश इलाके में दहशत फैलाने के लिए ताबड़तोड़ तीन हवाई फायरिंग भाग निकले.