गढ़वा: कृषि कानून को लेकर झारखंड के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख काफी नाराज हैं. उन्होंने इस कानून को कलरफ़ुल एक्सरसाइज बताया है. उन्होंने कहा कि इस एक्ट से झारखंड के किसानों की हत्या नहीं होने देंगे, झारखंड की गठबंधन सरकार इस एक्ट को बर्दाश्त नहीं करेगी. उसके अलावा उन्होंने कहा कि झारखंड के किसानों का दो हजार करोड़ रुपये के ऋण को माफ किया जाएगा. मंत्री ने खाद की कालाबाजारी करने वालों पर कार्रवाई करने की भी बात कही है.
कृषि मंत्री बादल पत्रलेख इन दिनों पलामू प्रमंडल के दौरे पर हैं. इस दौरान शुक्रवार को वो गढ़वा पहुंचे और कुछ प्रमुख कांग्रेस कार्यकर्ताओं के घर जाकर उनसे मुलाकात की. जिसके बाद उन्होंने सर्किट हाउस में जिला प्रशासन और कृषि विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर जिले में कृषि और किसानों की स्थिति की जानकारी ली. मंत्री ने अधिकारियों से पहले दिए गए निर्देशों के पालन और कृषि विभाग की योजनाओं को लागू करने के बारे में पूछा. उसके बाद उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ भी एक बैठक की, जिसमें उनकी समस्याओं की जानकारी ली.