गढ़वाःशहर में कोरोना को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड में है. शहर में मास्क नहीं पहनने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो गयी है. इसे लेकर एक दुकानदार के खिलाफ केस दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं पुलिस लगातार मास्क पहनने को लेकर जागरूकता अभियान चला रही है. इसके तहत गुरुवार को अति भीड़भाड़ वाले इलाके बाजार समिति में जागरूकता अभियान चलाया गया और मास्क का वितरण किया गया.
बार-बार आग्रह और जागरूक करने के बाद भी कुछ लोग मास्क पहनने के बजाय शेखी बघार रहे हैं. गढ़वा रोड में दादाजी मेडिकल हॉल के प्रोपराइटर प्रशांत कुमार इसे लेकर पुलिस पदाधिकारियों से उलझ गए और मास्क नहीं पहनने पर अड़ गए. पुलिस ने कोविड 19 से संबंधित प्रिकॉशन के तहत केस दर्ज कर प्रशांत को गिरफ्तार कर लिया. वहीं पुलिस ने चेंबरर ऑफ कॉमर्स के साथ मिलकर गुरुवार को शहर के अति व्यस्तम बाजार समिति परिसर में मास्क पहनने को लेकर जागरूकता अभियान चलाया और लोगों के बीच मास्क का वितरण किया. थाना प्रभारी लक्ष्मीकांत के नेतृत्व में चलाए गए इस जागरूकता अभियान में कई पुलिस पदाधिकारी और जवान शामिल थे. वहीं चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष बबलू पटवा, महामंत्री राजकुमार सोनी, पूनम कांस्यकर, दिलीप गुप्ता, विनोद गोंड, गोपाल सोनी भी अभियान का हिस्सा बने.
यह भी पढ़ेंःधनबादः विकलांग सब्जी विक्रेता ने की आत्महत्या, लॉकडाउन से था परेशान
गढ़वाः मास्क नहीं पहनने पर कार्रवाई शुरू, पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान - गढ़वा में मास्क न पहनने पर कार्रवाई
गढ़वा में कोरोनो को बढ़ते खतरे को देखते हुए प्रशासन कड़े कदम उठा रहा है. पुलिस ने अब ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है जो बगैर मास्क के आना-जाना कर रहे हैं. साथ ही कोरोना जागरूकता अभियान चला रही है.
मास्क
थाना प्रभारी लक्ष्मीकांत ने कहा कि कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जागरूकता अभियान चलाया गया. थोक, खुदरा व्यवसायी और बड़ी संख्या में उपस्थित ग्राहकों को समझाया गया कि जिस तरह आपके लिए भोजन और कपड़ा जरूरी है. उसी तरह खुद की हिफाजत के लिए मास्क लगाना आवश्यक है. वहीं चेंबर अध्यक्ष बबलू पटवा ने व्यवसायियों से अपील करते हुए कहा कि खुद मास्क पहने और ग्राहकों को भी मास्क पहनाएं. ऐसे ग्राहकों को सामान न दें जो मास्क नहीं पहने आते हों.