गढ़वा: जिला मुख्यालय स्थित जिला कोर्ट के सामने प्रशासन ने बलपूर्वक अतिक्रमण हटाया. इस दौरान कुछ लोगों ने विरोध भी किया. इसके बाद दुकानदारों से शाम तक स्वयं से अतिक्रमण हटाने का लिखित आवेदन लिया गया. शाम तक अतिक्रमण नहीं हटाने पर बुधवार की सुबह बलपूर्वक अतिक्रमण को हटाने की बात कही गयी.
दुकानदारों को दिया निर्देश
जिला कोर्ट और डीसी आवास के बीच से एनएच 75 सड़क गुजरी है. कोर्ट के सामने सड़क के दोनों किनारे अतिक्रमण कर कई लोगों ने अपना दुकान खोल लिया था. इस कारण वहां हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती थी. जाम के कारण उत्पन्न परेशानी की खबर प्रशासन को हमेशा मिल रही थी. वरीय पदाधिकरी के निर्देश पर सीओ जेके मिश्र ने वहां अतिक्रमण करने वाले लोगों को नोटिस दिया था.
ये भी पढ़ें-दुमका और बेरमो में जीत को लेकर आश्वस्त महागठबंधन, मतदाताओं को दिया धन्यवाद