गढ़वा: जिले के धुरकी प्रखंड में एक युवक ने अपने नाबालिग साली का अपहरण कर उसका यौन शोषण किया. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी जीजा को मध्य प्रदेश के सनौरी थाना के बारीचौरा गांव से गिरफ्तार कर लिया है.
आरोपी युवक के बड़े भाई की शादी धुरकी प्रखंड के एक गांव में हुई थी. आरोपी अपनी भाभी को ही भगाकर ले गया था और उसके साथ शादी रचा ली थी. बाद में उसने अपनी नाबालिग साली को बहला-फुसलाकर भगा ले गया था और कई दिनों तक उसके साथ यौन शोषण किया. युवक की हरकतों से परेशान नाबालिग के पिता ने महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया.
इसे भी पढे़ं:- गढ़वा में हथियार के साथ अपराधी गिरफ्तर, सुपारी लेकर हत्या करने का किया था करार
गढ़वाः जीजा ने किया नाबालिग साली का यौन शोषण, मप्र से गिरफ्तार - नाबालिग साली को अगवा कर जीजा ने किया यौन शोषण
गढ़वा में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. एक युवक अपनी भाभी को ही लेकर फरार हो गया और उससे शादी कर ली. उसके बाद युवक ने अपनी साली को भी भगा ले गया, जिसके साथ उसने कई दिनों तक यौन शोषण किया. युवती के पिता ने थाने में मामला दर्ज कराया.
नाबालिग से दुष्कर्म
धुरकी थाना प्रभारी ने कहा युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. लड़की का मेडिकल टेस्ट और कोर्ट में 164 का बयान दर्ज कराया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.