झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

शादी का झांसा देकर नाबालिग के साथ 7 महीने तक किया दुष्कर्म, आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे - नाबालिग के साथ कई महीने से शारीरिक संबंध

गढ़वा के भवनाथपुर थाना क्षेत्र में नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. आरोपी शादी का झांसा देकर नाबालिग के साथ सात महीनों से दुष्कर्म कर रहा था. पुलिस ने सूचना के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

accused-of-raping-a-minor-arrested-in-garhwa
आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Dec 17, 2020, 9:37 PM IST

गढ़वा: जिले में अक्सर दुष्कर्म का मामला सामने आ रहा है. भवनाथपुर थाना क्षेत्र में भी एक नबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना हुई है. शादी का प्रलोभन देकर एक नाबालिग के साथ सात महीने तक दुष्कर्म किया गया. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

इसे भी पढे़ं:गढ़वा में एक नक्सली गिरफ्तार, ठेकेदार से लेने पहुंचे थे लेवी

नाबालिग के साथ कई महीने तक बनाया शारीरिक संबंध
जानकारी के अनुसार एक युवक शादी का प्रलोभन देकर नाबालिग के साथ कई महीने से शारीरिक संबंध बना रहा था. जिसके कारण नाबालिग गर्भवती हो गई. लड़की बार-बार लड़के से शादी करने की बात कह रही थी, लेकिन लड़का बहाना बनाकर उसका शारीरिक शोषण करता रहा. जब लड़की को ठगे जाने का अहसास हुआ तब उसने भवनाथपुर थाना में इसकी शिकायत की. एसपी श्रीकांत एस खोटरे ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया. पुलिस ने मामला दर्ज होने के तीन घंटे के भीतर ही आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वहीं पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेज दिया.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details