झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Accident In Garhwa On Holi: गढ़वा में होली पर रंग में भंग, पिकअप ने महिलाओं-युवतियों को रौंदा, दो की मौत - शव के साथ प्रदर्शन

गढ़वा में होली त्योहार पर शुक्रवार को उस वक्त रंग में भंग पड़ गया. जब डीजे वाहन नाच रहे लोगों की ओर बढ़ गया. वाहन ने आठ महिलाओं युवतियों को रौंद दिया. इसमें दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि छह घायल हैं. इससे पहले गिरिडीह में एक सिरफिरे ने रंग लगाने के लिए वाहन रोक रही युवकों की टोली पर वाहन दौड़ा दिया था.

Accident In Garhwa On Holi
गढ़वा में होली पर रंग में भंग

By

Published : Mar 18, 2022, 10:47 PM IST

गढ़वाःगढ़वा जिले में होली के मस्ती में झूम रहे लोगों को एक पिकअप वाहन ने रौंद डाला, जिसमें दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि करीब छह युवतियां-महिलाएं घायल हो गईं. घायलों में से तीन को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और मौकामुआयना किया. पुलिस घटनास्थल पर कैंप किए हुए. उधर इस घटना से गुस्साए लोग शव के साथ प्रदर्शन कर रहे हैं. वे प्रशासन से मुआवजे की मांग कर रहे हैं,

ये भी पढ़ें-VIDEO: रंग लगाने के लिए वाहन रोक रही थी युवकों की टोली, सिरफिरे चालक ने चढ़ा दी कार


नगर उंटारी थाना क्षेत्र के गरबांध गांव के पाट गढ़ टोले में शुक्रवार शाम होली जुलूस निकाला गया था. डीजे की धुन पर लोग डांस कर रहे थे. डीजे को एक पिकअप वाहन पर रखा गया था, जो रुक-रुक कर आगे बढ़ रहा था. एक स्थान पर होली की मस्ती जब परवान पर चढ़ा तो पिकअप ड्राइवर भी गाड़ी को बंद कर नीचे उतर आया और खुद डांस करने लगा. इसी बीच किसी ने पिकअप में लगी चाबी को घुमा दिया. उसके बाद पिकअप तेज गति से सामने डांस कर रहे लोगों को रौंद दिया.

हादसे में दो महिलाओं यशोदा देवी और कमौदा देवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इस हादसे में संझरिया देवी, नागवंती कुमारी, सुगवंती कुमारी, रिंकू कुमारी और संजू कुमारी गम्भीर रूप से घायल हो गईं सभी को इलाज के लिए नगर उंटारी अनुमंडल अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां से तीन महिलाओं-युवतियों संझरिया देवी, नागवंती कुमारी एवं रिंकू कुमारी को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. इस घटना के बाद उत्तेजित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर शव के साथ घटनास्थल पर प्रदर्शन शुरू कर दिया था.


सूचना पर पुलिस इंस्पेक्टर राजेश कुमार और थाना प्रभारी योगेंद्र कुमार घटनास्थल पर पहुंचे. दोनों अफसर यहां कैंप किए हुए हैं. वे ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने का प्रयास कर रहे हैं. पुलिस पदाधिकारियों ने बताया कि इस घटना की समीक्षा की जा रही है. इस घटना के लिए दोषी कौन है इसकी जानकारी हासिल की जा रही है. फिलवक्त पिकअप वाहन का ड्राइवर फरार है. उसे ढूंढ़ने का प्रयास किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details