झारखंड

jharkhand

गढ़वा: राजस्व कर्मचारी घूस लेते गिरफ्तार, ACB की टीम ने रंगे हाथों पकड़ा

By

Published : Jul 10, 2020, 3:10 PM IST

गढ़वा में पलामू एसीबी की टीम ने विशुनपुरा अंचल के राजस्व कर्मचारी को घूस लेते गिरफ्तार कर लिया है. विशुनपुरा प्रखंड के पिपरी खुर्द गांव के देवनाथ कुशवाहा ने जमीन की अपग्रेडेशन के लिए अंचल कार्यालय में आवेदन दिया था. राजस्व कर्मचारी ने काम करने के एवज में पैसे की मांग की थे. देवनाथ ने एसीबी थाने में शिकायत की थी.

ACB team arrested revenue employee for taking bribe in garhwa
घूसखोर राजस्व कर्मचारी गिरफ्तार

गढ़वा: पलामू एसीबी की टीम ने गढ़वा जिले के विशुनपुरा अंचल के एक राजस्व कर्मचारी दिलीप कुमार ठाकुर को 4 हजार रुपए घूस लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है. इसके बाद उसे अरेस्ट कर पलामू ले जाया गया. राजस्व कर्मचारी बिना पैसे लिए किसी का काम नहीं करता था, जिससे लोग परेशान थे.

जानकारी के अनुसार विशुनपुरा प्रखंड के पिपरी खुर्द गांव के देवनाथ कुशवाहा ने अपनी जमीन की अपग्रेडेशन के लिए अंचल कार्यालय में आवेदन दिया था. राजस्व कर्मचारी ने काम करने के एवज में पैसों की मांग की थी.

काफी परेशान होने के बाद किसान ने पलामू एसीबी थाने में शिकायत की थी. एसीबी ने उसकी शिकायत की जांच की. शिकायत को सही पाए जाने के बाद एसीबी ने कार्रवाई करते हुए राजस्व कर्मचारी को नगर उंटारी स्थित उसके आवास से घूस लेते दबोच लिया. घूस की राशि के साथ उसे अरेस्ट किया गया है.

इसे भी पढ़ें:-मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य, नहीं मानने पर FIR

किसान देवनाथ कुशवाहा ने कहा कि कर्मचारी बिना पैसा लिए किसी का काम नहीं करता था, लोग परेशान होकर मजबूरी में पैसा देकर अपना काम करवाते थे.

देवनाथ कुशवाहा भी बहुत परेशान हो गए थे, जिसके बाद उन्होंने यह कदम उठाया. वहीं एसीबी की टीम ने कहा कि आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई पलामू एसीबी कार्यालय करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details