झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

राजस्व कर्मचारी को 2 हजार घूस लेना पड़ा महंगा, एसीबी की टीम ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार - गढ़वा में घूसखोर राजस्व कर्मचारी गिरफ्तार

गढ़वा में एसीबी की टीम ने राजस्व कर्मचारी को घूस लेते गिरफ्तार कर लिया है. राजस्व कर्मचारी शंकर पांडेय ने एक जमीन की दाखिल खारिज करने के लिए एक किसान से दो हजार रुपये घूस की मांग की थी.

ACB team arrested revenue employee for taking bribe in garhwa
राजस्व कर्मचारी घूस लेते गिरफ्तार

By

Published : Feb 18, 2020, 4:08 PM IST

गढ़वा: जिले में जमीन की दाखिल खारिज करने के नाम पर घूस ले रहे मेराल अंचल के राजस्व कर्मचारी शंकर पांडेय को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया है. एसीबी की टीम ने घूस की राशि का सत्यापन किया, उसके बाद कर्मचारी को गिरफ्तार कर ले गई.

देखें पूरी खबर

मेराल अंचल में कार्यरत राजस्व कर्मचारी शंकर पांडेय गढ़वा जिला मुख्यालय में मकान लेकर रहते हैं. वह अटौला गांव में एक जमीन की दाखिल खारिज करने के लिए एक किसान से दो हजार रुपये घूस की मांग कर रहे थे, जिसकी शिकायत किसान ने पलामू एसीबी कार्यालय में की थी.

इसे भी पढ़ें:- गढ़वा में अंधाधुंध फायरिंग, बदमाशों ने फैलाई दहशत, तो बरातीवालों ने की खुशी जाहिर हुआ गिरफ्तार

एसीबी ने इसे लेकर एक योजना बनाई, जिसके अनुसार किसान मंगलवार को राजस्व कर्मचारी के आवास पर घूस देने पहुंचा, जहां पहले से ही कार्रवाई के लिए तैयार एसीबी की टीम ने राजस्व कर्मचारी को दबोच लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details