गढ़वा: पलामू एसीबी की टीम ने गढ़वा जिला के रेकड़ रूम के प्रधान लिपिक रविद्र पांडेय (Ravindra Pandey) को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया. एसीबी के डीएसपी ने बताया कि पलामू प्रमंडल में लगातार घूसखोरी के खिलाफ कार्रवाई हो रही है. जांच के दौरान प्रधान लिपिक पर घूस लेने का आरोप सही पाया गया और उन्हें गिरफ्तार किया गया.
इसे भी पढे़ं: एसीबी की टीम ने जामताड़ा होमगार्ड कार्यालय के क्लर्क को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार, ड्यूटी देने के नाम पर लेता था घूस
जिला मुख्यालय के समाहरणालय परिसर में रेकड रूम स्थित है. समाहरणालय में जिला स्तर के सभी पदाधिकारी हर दिन बैठते हैं. उसी परिसर के रेकड़ रूम में उगाही का धंधा चल रहा था. रेकड़ के बिना भूमि सम्बन्धी कार्यों का सम्पादन करना मुश्किल होता है. हेड क्लर्क लोगों से मनमानी पैसे की उगाही कर रहे थे. खतियान का रेकड़ निकालने के एवज में हेड क्लर्क ने एक व्यक्ति से 4500 रुपये की घूस मांगी थी.
एसीबी के जाल में फंसा हेड क्लर्क