झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गढ़वा में एसीबी की कार्रवाई, घूस लेते बिजली विभाग का कंप्यूटर ऑपरेटर गिरफ्तार - झारखंड न्यूज

गढ़वा में एसीबी(Anti Corruption Bureau) ने कार्रवाई करते हुए एक कंप्यूटर ऑपरेटर को गिरफ्तार किया है. बिजली विभाग के कार्यालय में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर को घूस लेते हुुए एसीबी ने पकड़ा है.

acb arrested computer operator
acb arrested computer operator

By

Published : Jun 1, 2022, 1:42 PM IST

गढ़वाः पलामू प्रमंडल में एसीबी (Anti Corruption Bureau) की लगातार कार्रवाई के बाद भी घूसखोरी रुकने का नाम नहीं ले रही है. एसीबी ने बुधवार को गढ़वा जिला मुख्यालय स्थित बिजली विभाग के कार्यालय में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर को घूस लेते हुए पकड़ा. एसीबी की टीम ने उसे गिरफ्तार कर डाल्टनगंज ले गई. जहां उसके खिलाफ मुकदमा दायर होगा.


बता दें कि जिला मुख्यालय के बिजली विभाग के कार्यालय में रंका-मझिआंव प्रखंड यानी गढ़वा टू के कार्यों के संपादन के लिए शनि कुमार को अनुबंध पर कंप्यूटर ऑपरेटर नियुक्त किया गया था. उन्हें बिलिंग, कनेक्शन लेने के बाद पैसे की लेनदेन, भूल सुधार, गलतियों को ठीक करने, प्राप्त राशि को अपडेट करने जैसे कार्य सौंपे गए थे. इस बहाने कंप्यूटर ऑपरेटर ग्राहकों से पैसे की वसूली कर रहा था. बिल कम करने और कनेक्शन देने आदि के नाम पर घूस लिया करता था. उसकी इस हरकत से परेशान होकर एक ग्राहक ने एसीबी से शिकायत की. एसीबी की टीम ने पहले इसकी जांच की एवं टीम जब संतुष्ट हो गई कि शनि कुमार घूस लेता है तब कार्रवाई शुरू की.

बुधवार को टीम ने कार्रवाई करते हुए उक्त ग्राहक को शनि कुमार को घूस देने के लिए पैसे दिए. एसीबी ने घूस लेते हुए शनि कुमार को पकड़ लिया. उसके बाद एसीबी की टीम ने गवाहों और शनि कुमार के सामने ही घूस की राशि लेने का प्रमाण प्रस्तुत किया. घूस लेने की पुष्टि होने के बाद कंप्यूटर ऑपरेटर को गिरफ्तार कर लिया गया. इस अभियान में शामिल एसीबी के पदाधिकारियों ने बताया कि आगे की कार्रवाई डाल्टनगंज में की जाएगी और गिरफ्तार कंप्यूटर ऑपरेटर को जेल भेजा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details