गढ़वा: जिले के बनखेता गांव में एक महिला की मौत जहर खाने से हो गयी. एक तरफ मृत महिला के पति ने पत्नी को पागल बताते हुए जहर खाकर आत्महत्या करने की बात कही तो दूसरी ओर महिला के पिता ने बेटी की हत्या कर देने का आरोप लगाया है.
पति ने मृत पत्नी को बताया पागल, पिता ने दर्ज करायी बेटी की हत्या की एफआईआर - गढ़वा न्यूज
गढ़वा के बनखेता गांव में जहर खाने से एक महिला की मौत हो गयी. वहीं, मृतका के पिता ने बेटी की हत्या करने का आरोप लगाया है.
बता दें कि रंजू देवी नाम की महिला को बेहोशी की हालत में सदर अस्पताल में लाया गया था. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. चिकित्सक ने मौत का कारण जहर का सेवन को बताया.
महिला की मौत के बाद मायके पक्ष के लोग हत्या की बात करने लगे. मृतका के पति अरुण यादव ने कहा कि उसकी पत्नी मानसिक रूप से विक्षिप्त हो गयी थी और किसी से दवा मांगकर खा ली जिससे उसकी मौत हो गयी. लेकिन उसने यह नहीं बताया कि उसकी मानसिक विक्षिप्तता का इलाज कहीं कराया गया था या नहीं.
इधर, मृतका के पिता सुरेश यादव का कहना है कि उसकी बेटी के साथ उसके ससुराल में अक्सर मारपीट की जाती थी. तीन-दिन पूर्व भी उसे मारा-पीटा गया था. उसने कहा कि उसे जहर देकर मारा गया है.