गढ़वा:जिले के चरौंजिया गांव में 5वीं कक्षा की नाबालिग बच्ची के साथ गलत नियत से व्यवहार करने वाले एक ट्रक खलासी की लोगों ने जमकर पिटाई कर दी. सूचना मिलने पर पुलिस छात्रा और आरोपी को थाना ले गई. इस माममले पर थाना प्रभारी अशोक कुमार सिंह ने कहा कि इस संबंध में पुलिस पूछताछ कर रही है, पूछताछ के बाद पूरी जानकारी के बाद ही कोई कार्रवाई की जाएगी.
एक ट्रक खलासी पर नाबालिग लड़की के साथ छेड़खानी का लगा आरोप, पुलिस मामले की जांच में जुटी - molesting a minor girl in Garhwa
गढ़वा जिले के चरौंजिया गांव में 5वीं कक्षा की नाबालिग बच्ची के साथ गलत नियत से व्यवहार करने वाले एक ट्रक खलासी की लोगों ने जमकर पिटाई कर दी. घटना की फिलहाल पुलिस जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: रांची सिविल कोर्ट से बीजेपी को राहत, सुचित्रा हत्याकांड में शशि भूषण मेहता बरी
क्या है मामला
बता दें कि बिहार के गया जिले के डोभी गांव के ट्रक खलासी और ड्राइवर अपने ट्रक पर गढ़वा से धान लोड कर लखनऊ जा रहे थे. इसी बीच वे चिरौंजिया मोड़ के समीप शाम करीब 8 बजे पहुंचे और वहां उन्होंने अपनी ट्रक को खड़ा कर दिया. लड़की के अनुसार शौच के लिए जाने के क्रम में खलासी ने उसे पकड़ लिया और खेत की ओर ले जाने लगा. लड़की के चिल्लाने की आवाज सुनकर कई लोग वहां पहुंच गए और खलासी की पिटाई शुरू कर दी. वहीं खलासी का कहना है कि उसने लड़की को आगे बढ़कर शौच करने की बात कही थी, कुछ गलत नहीं किया था.