झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गढ़वा में ट्रक ने युवक को कुचला, मौत - गढ़वा में युवक की दर्दनाक मौत

गढ़वा में ट्रक के धक्के से भवर सिंह नाम के एक युवक की मौत हो गई. युवक यूपी के झांसी का रहने वाला है और गढ़वा में गोलगप्पा बेचकर अपने परिवार का जीवन यापन करता था.

गढ़वा में ट्रक ने युवक को कुचला

By

Published : Sep 26, 2019, 10:26 PM IST

गढ़वा: जिले के रंका अनुमंडल मुख्यालय में ट्रक के धक्के से एक युवक की मौत हो गई. युवक गोलगप्पा बेचकर अपना जीवन यापन करता था. वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

देखें पूरी खबर

बता दें कि यूपी के झांसी का रहने वाला भंवर सिंह एक साल से गढ़वा के रंका में एक भाड़े के मकान में रह रहा था. वह रोजाना रंका के गलियों में गोलगप्पे बेचकर अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहा था.

ये भी पढ़ें-गिरिडीह: सब्जियों की आड़ में हो रहा शराब का अवैध कारोबार, पुलिस ने दबोचा

रोजाना की तरह वह गुरुवार की शाम भी रंका में मेन रोड किनारे गोलगप्पा बेच रहा था. उसी वक्त गढ़वा की ओर से तेज गती से आ रही ट्रक ने उसे कुचल दिया, जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई. मृतक के साथी संजीव कुमार ने बताया कि वह ठेला लेकर निकला ही था. उसी समय ट्रक ने उसे धक्का मार दिया और उसकी मृत्यु घटनास्थल पर ही हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details