गढ़वा: मोबाइल की बैटरी से खेलना एक बच्चा के लिए महंगा पड़ गया. खेलने के दारौन बैटरी में अचानक विस्फोट हो गया. इस हादसे में बच्चा बुरी तरह घायल हो गया. जिसके बाद उसे अस्पताल पहुंचाया गया.
मोबाइल की बैटरी से खेल रहा था बच्चा, एक गलती ने पहुंचाया अस्पताल - गढ़वा न्यूज
गढ़वा में एक बच्चे का मोबाइल की बैटरी से खेलने के दौरान हादसा हो गया. 12 साल का प्रदीप कुमार रामनवमी के अवसर पर कई बच्चों के साथ मोबाइल के बैटरी में करंट लगाकर चार्ज करने की कोशिश कर रहा था. इसी दौरान वक्त बैटरी ब्लास्ट होकर फट गई.
मोबाइल की बैटरी फटने से बच्चा घायल
जानकारी के अनुसार, पलामू जिले के चैपुर थाना इलाके में रहने वाला12 साल का प्रदीप कुमार रामनवमी के अवसर पर देवपुरा गया था, जहां वह कई बच्चों के साथ मोबाइल के बैटरी में करंट लगाकर चार्ज करने की कोशिश कर रहा था. इसी दौरान वक्त बैटरी ब्लास्ट होकर फट गई. इस हादसे में प्रदीप के बुरी तरह से जल गया. जिसके बाद उसे फौरन गढ़वा सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज जारी है.