झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गढ़वा में एक व्यवसायी ने की आत्महत्या, आर्थिक तंगी से था परेशान - Businessman committed suicide due to financial crisis

गढ़वा के मझिआंव नगर पंचायत में एक व्यवसायी ने आत्महत्या कर ली. वह आर्थिक तंगी से काफी परेशान था. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. व्यवसायी कर्ज के बोझ से बहुत दिनों से परेशान चल रहा था.

a-businessman-committed-suicide-in-garhwa
व्यवसायी ने की आत्महत्या

By

Published : Sep 23, 2020, 4:31 PM IST

गढ़वा: जिले के मझिआंव नगर पंचायत मुख्यालय के एक व्यवसायी ने आर्थिक तंगी से परेशान होकर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गढ़वा भेज दिया. घटना के बाद से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.


मझिआंव नगर पंचायत के वीआईपी गली निवासी 35 वर्षीय गुप्तेश्वर साह ने अपने घर में फांसी लगा ली. परिजनों के अनुसार कोरोना काल मे लगे लॉकडाउन के कारण उसकी दुकानदारी पूरी तरह चरमरा गई थी. वह आसपास के साप्ताहिक बाजारों में भी दुकान लगाने जाता था, लेकिन बिक्री नाम मात्र ही होती थी, जबकि उसके ऊपर कर्ज का बोझ बढ़ता ही जा रहा था. मंगलवार को दोपहर तक वह घर में देखा गया था, लेकिन घर से बाहर निकलने के बाद जब वह देर शाम तक घर वापस नहीं आया तो उसकी खोजबीन शुरू की गई. घर के पास ही भूसा घर को अंदर से बंद पाया गया, जिसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई. पुलिस के आने के बाद भूसा घर का दरवाजा तोड़ा गया तो देखा गया कि गुप्तेश्वर फांसी पर लटका हुआ था.


इसे भी पढ़ें:-दंपती पर मधुमक्खियों का हमला, विषैले डंक से दोनों की मौत

थाना प्रभारी सुधांशु कुमार ने कहा कि फांसी लगाकर एक युवक ने आत्महत्या की है, पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है, जल्द ही फांसी के कारणों का खुलासा कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details