गढ़वा: जिले की कस्तूरबा गांधी आवासीय स्कूल की एक छात्रा गर्भवती हो गई है. लड़की 9वीं कक्षा में पढ़ती है. कस्तूरबा स्कूल की वार्डेन और कर्मचारी संभावित कार्रवाई से दहशत में हैं.
9वीं कक्षा में पढ़ती है छात्रा
बता दें कि कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में 9वीं कक्षा की 14 वर्षीय एक छात्रा के गर्भवती होने की सूचना है. छात्रा नियमित रूप से विद्यालय में नहीं रह रही थी. 24 जनवरी को जब वह अपने घर से स्कूल पहुंची तो उसकी तबीयत बिगड़ गई.
ये भी पढ़ें-प्रेमी ने प्रेमिका की बेरहमी से की पिटाई, नहर में फेंका
परिजनों को दी गई जानकारी
वहीं, वार्डेन ने संदेह होने पर उसकी जांच कराई. जिसमें उसे गर्भवती पाया गया. वार्डेन ने इसकी जानकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी को दी. वार्डेन ने उस छात्रा को बुलाकर उससे सारी जानकारियां ली. छात्रा और परिजनों ने गांव के ही एक लड़के से अनैतिक संबंध होने और उसके बाद गर्भवती होने की बात लिखित तौर पर मानी. मामला सामने आने के बाद बीडीओ, सीओ, थाना प्रभारी, शिक्षा अधिकारी और चाइल्ड वेलफेयर के प्रतिनिधियों ने पीड़िता के घर और कस्तूरबा स्कूल जाकर जांच पड़ताल की है.
ये भी पढ़ें-लोहरदगा हिंसा: जनजीवन को पटरी पर लाने की कोशिश जारी, कर्फ्यू में 4 घंटे की छूट
होगी कार्रवाई
इधर, डीईओ रामप्रसाद मंडल ने कहा कि इस घटना की सूचना उन्हें दी गई है. इसकी जांच कराई जा रही है. उन्होंने कहा कि इसमें यदि कस्तूरबा विद्यालय प्रशासन दोषी पाया जाता है तो कार्रवाई होगी. इस बारे ने डीसी हर्ष मंगला ने बताया कि पीड़ित परिवार के बयान पर दोषियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई होगी.