गढ़वा:जिले के कांडी प्रखंड स्थित डुमरसोता गांव के 9 युवक सुबह 10:30 बजे सोन नदी में नहाने गए थे. इनमें से सात युवक नदी में नहाने चले गए और दो घाट पर खड़े होकर उनकी फोटो और वीडियो ले रहे थे. इसी क्रम में वो भंवर के चक्कर में फंस गए और डूब गए.
गढ़वा में नदी में डूबने से 7 युवकों की मौत, साथी बना रहे थे वीडियो
10:35 May 16
सोन नदी में हादसा
मामले की सूचना मिलते ही पूरे इलाके में कोहराम मच गया. सोन नदी के तट पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गयी. डीसी हर्ष मंगला के अनुसार रांची से एनडीआरएफ के 24 सदस्यीय टीम घटना स्थल के लिए जा चुकी है. हरसंभव मदद करने का प्रयास की जा रही हैं. वहीं, श्री वंशीधर नगर के एसडीपीओ अजित कुमार ने कहा कि 9 लोग नहाने गए थे, जिसमें से 7 युवक नदी में डूब गए. सभी युवकों के शव मिल गए हैं. घटना के बाद से गांव में मातम का माहौल है.
सभी युवकों के शव बरामद
मृतकों में 28 वर्षीय आलोक मिश्र, 25 वर्षीय अश्विनी दुबे, 17 वर्षीय अंकित मिश्र, 21 वर्षीय नीरज मिश्र, 28 वर्षीय ब्रजेश सिंह, 22 वर्षीय युवक राजीव दुबे और 22 वर्षीय सुशील मिश्रा के नाम शामिल हैं. दो युवक विकास मिश्र और अजित मिश्र नदी के तट पर खड़े थे. इन दोनों के शोर मचाने पर ग्रामीण वहां पहुंचे और सभी युवकों के शवों को बाहर निकाला. पहले 5 युवकों का शव निकाला गया, फिर एक युवक का शव मिला. सातवें युवक के शव को निकालने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी, शव निकालने के लिए गोताखोर को भी बुलाया गया.