झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

तेज रफ्तार ने ली 6 लोगों की जान, मरने वालों में छत्तीसगढ़ का दंपति भी शामिल - jharkhand news

गढ़वा में हुए बस दुर्घटना में 6 लोगों की मौत हो गई है. इस घटना में छत्तीसगढ़ के दंपति की भी मौत हो गई, जो गढ़वा अपने रिश्तेदार के घर शादी में शामिल होने आ रहे थे.

घायलों का इलाज

By

Published : Jun 25, 2019, 12:31 PM IST

गढ़वा: जिले के अनराज घाटी में बस दुर्घटना के बाद शुरू किया गया रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हो गया है. दुर्घटना में कुल 6 लोगों की मौत हो गई है, जिसमें 2 महिलाएं और एक बच्चा शामिल है. इसमें एक दंपति की भी मौत हुई है.

देखें पूरी खबर

मृतकों में पलामू जिला के रेहला थाना के जोगा गांव के अजय कुमार पाठक की पत्नी सुनीता देवी, छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर निवासी प्रमोद गुप्ता, उनकी पत्नी लवली गुप्ता, 12 वर्षीय अभिषेक कुमार और एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गयी.

ये भी पढ़ें-गढ़वा में भीषण बस हादसा, अब तक 6 की मौत, 40 गंभीर रूप से घायल

बता दें कि अम्बिकापुर के एक ठेकेदार प्रमोद गुप्ता, उनकी पत्नी लवली गुप्ता, बेटा प्रदीप और बेटी भूमि गढ़वा स्थित अपने रिश्तेदार के घर शादी में शामिल होने आ रहे थे. इस घटना में प्रमोद और लवली की मौत हो गयी और उनका बेटा प्रदीप घायल है.

वहीं, दुर्घटना में घायल जवान कवींद्र कुमार राय ने कहा कि बस काफी तेज रफ्तार में थी. इस कारण दुर्घटना हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details