झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

एक यूनिट ब्लड के लिए मरीज के परिजन से मांग रहा था 5 हजार, दबोचा गया - गढ़वा सदर अस्पताल

गढ़वा ब्लड बैंक के बाहर डालटनगंज का एक युवक मरीज के परिजन से एक यूनिट ब्लड के लिए पांच हजार रुपए ठगने का प्रयास कर रहा था. हालांकि वह पकड़ा गया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया.

Garhwa Police, Garhwa Sadar Hospital, Red Cross Society Garhwa, गढ़वा पुलिस, गढ़वा सदर अस्पताल, रेड क्रॉस सोसायटी गढ़वा
पकड़ा गया युवक

By

Published : Feb 9, 2020, 6:33 AM IST

गढ़वा: जिले में ब्लड बैंक के बाहर पलामू के डालटनगंज का एक युवक थैलेसीमिया पेशेंट के परिजन से एक यूनिट ब्लड के लिए 5000 रुपए ठगने का प्रयास कर रहा था. रेड क्रॉस सोसायटी के सदस्यों ने उसे दौड़ाकर पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया. उसके बाद सोसायटी के लोगों ने ही उस मरीज के लिए ब्लड की व्यवस्था की.

देखें पूरी खबर

परेशान थे परिजन
बता दें कि जिले के धुरकी प्रखंड के घघरी गांव के राजकुमार यादव और उसकी पत्नी राधिका देवी थैलेसीमिया से पीड़ित अपनी दो वर्षीय बेटी को लेकर सदर अस्पताल आये थे. उसे ब्लड की जरूरत थी. ब्लड बैंक में ब्लड उपलब्ध नहीं होने के कारण वे परेशान थे.

ये भी पढ़ें-बेखौफ अपराधी, हथियार के बल पर व्यवसायी से लूट

पुलिस के हवाले किया
वहीं, डालटनगंज का एक युवक प्रकाश चौरसिया ने उन्हें ब्लड देने के नाम पर पांच हजार रुपए की मांग करने लगा. रेड क्रॉस समिति के सदस्यों को जब इसकी जानकारी मिली तो वे अस्पताल पहुंच गए. उक्त युवक से पूछताछ करना चाहा तो वह भागने लगा. उसे दौड़ाकर पकड़ा गया और पुलिस के हवाले कर दिया गया.

ये भी पढ़ें-खुले आसमान के नीचे पढ़ने को मजबूर हैं ये बच्चे, शिक्षा मंत्री ने लिया संज्ञान

चार हजार पर अड़ा युवक
मरीज के परिजन ने बताया कि उक्त युवक ने पहले पांच हजार रुपए की मांग की, बाद में चार हजार पर अड़ गया. वहीं आरोपी युवक प्रकाश कुमार चौरसिया ने कहा कि उसके पास खाने के लिए कुछ नहीं था, इसलिए पैसा मांग रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details