झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सड़क हादसे में 5 की मौत, एक बाइक पर सवार थे 4 लोग - five people died in garhwa

बजनवा घाटी में दो मोटरसाइकिल की आमने-सामने की टक्कर हो गयी. इस हादसे में दो पंचायत सचिव सहित 5 लोगों की मौत हो गयी.

5-people-died-in-road-accident-in-garhwa
गढ़वा में सड़क हादसे में 5 की मौत

By

Published : Oct 28, 2021, 2:54 PM IST

Updated : Oct 28, 2021, 4:20 PM IST

गढ़वाःरंका थाना क्षेत्र के रंका-गढ़वा मार्ग के बजनवा घाटी में दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में दो पंचायत सचिव सहित 5 लोगों की मौत हो गयी. मरने वालों में श्रवण भुइयां, राजेश भुइयां, भरदुल भुइयां, दो पंचायत सचिव सुरेश प्रसाद मेहता और विजय प्रकाश मेहता, जबकि राजेश से ममेरा भाई बबलू भुइयां का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.

इसे भी पढ़ें- किसान आंदोलन में शामिल महिलाओं को ट्रक ने कुचला, तीन की मौत

हादसे की सूचना पर बड़ी संख्या में लोग सदर अस्पताल पहुंचे. जहां चीख-पुकार मच गयी, पूरा अस्पताल परिसर में महिलाओं के क्रंदन से कोहराम मच गया. मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर सह गढ़वा थाना प्रभारी कृष्णा कुमार स्थिति को संभालने लगे. पोस्टमार्टम के बाद शवों को त्वरित परिजनों के पास भिजवाने के लिए एंबुलेंस की पर्याप्त व्यवस्था की गई.

देखें पूरी खबर

एक बाइक पर सवार थे चार लोग

जानकारी के अनुसार गढ़वा थाना के लोटो गांव के श्रवण भुइयां रंका थाना के हुरदाग गांव स्थित अपने मामा के घर गया था. गुरुवार को वह अपने दो ममेरे भाई राजेश भुइयां, बबलू भुइयां और उसी गांव के भरदुल भुइयां को अपनी मोटरसाइकिल पर बैठाकर रंका थाना के बलीगढ़ गांव के लिए निकला था. वहीं रंका प्रखंड में पंचायत सचिव के रूप में कार्यरत मेराल प्रखंड के अधौरा बंका गांव के सुरेश प्रसाद मेहता और खरौंधी प्रखंड के अरंगी गांव के विजय प्रकाश मेहता बाइक से रंका की ओर जा रहे थे. इसी दौरान रंका थाना के बजनवा घाटी में दोनों बाइक के बीच सीधी और जोरदार टक्कर हो गयी. जिसमें बबलू भुइयां को छोड़ शेष 5 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. बबलू को सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.

इस घटना की सूचना मिलते ही परिजन और अन्य काफी लोग अस्पताल पहुंच गए. देखते ही देखते अस्पताल में परिजनों चीख-पुकार मच गयी. मौके पर उपस्थित इंस्पेक्टर सह गढ़वा थाना प्रभारी कृष्णा कुमार ने बताया कि मोटरसाइकिल दुर्घटना में 5 की मौत हुई है. अभी तक चार शव का पोस्टमार्टम हो चुका है.

Last Updated : Oct 28, 2021, 4:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details