गढ़वा: तेलंगाना के विभिन्न शहरों में काम करने वाले 431 मजदूरों का पहला खेप गढ़वा पहुंचा. अपनी जन्म भूमि पर लौट मजदूर बेहद खुश दिखे और घर वालों से मिलने के लिए बेताब भी. उन्हें रामशाहू उच्च विद्यालय के स्टेडियम में बनाए गए शिविर में ठहराया गया फिर उनकी स्वास्थ्य जांच करायी गयी और भोजन कराया गया. 10-10 किलो चावल प्रदान कर स्पेशल वाहन से उन्हें घर भेजा गया और 14 दिनों तक होम क्वॉरेंटाइन में रहने का निर्देश दिया गया.
बता दें कि लॉकडाउन के कारण जिले के कई मजदूर देश के विभिन्न राज्यों में फंसे हुए थे. वहां न तो उन्हें पर्याप्त भोजन मिल रहा था और न ही अन्य आवश्यक सुविधाएं. झारखंड सरकार के आग्रह पर केंद्र सरकार ने मजदूरों को घर वापस भेजने के लिए स्पेशल ट्रेन की व्यवस्था दी. तेलंगाना राज्य में फंसे 431 मजदूर ट्रेन से पहले रांची पहुंचे फिर वहां से स्पेशल बस से गढ़वा पहुंचे.
ये भी पढ़ें- गिरिडीह में घर वापस आने वाले मजदूर बनवा सकेंगे जॉब कार्ड, पांच किमी के दायरे में कर सकेंगे काम