गढ़वा: जिले की भंडरिया पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो दिन पूर्व सड़क लूट को अंजाम देने वाले चार बदमाशों को दो हथियार और लूट की राशि के साथ गिरफ्तार कर लिया है. सभी लुटेरे भंडरिया थाना के सरइडीह गांव के रहने वाले हैं. एसडीपीओ मनोज कुमार महतो ने इसकी पुष्टि की है.
ये भी पढ़ें-हिंदपीढ़ी थाना हुआ सील, रांची में 30 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित
एसपी के निर्देश पर कार्रवाई
रंका एसडीपीओ मनोज कुमार महतो ने बताया कि एसपी के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल चारों लुटेरों को गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से लूट की राशि, सामान और दो देसी कट्टा बरामद किया गया है.