गढ़वा: जिला मुख्यालय में 50 दिनों से फंसे 35 लड़कियों सहित 50 लोगों को छतीसगढ़ के विभिन्न शहरों के लिए भेज दिया गया है. वे यहां बाहर की एक कंपनी के लिए कमीशन पर काम करती थीं. कंपनी ने उन्हें लॉकडाउन में कोई सहयोग नहीं किया. जिसके बाद समस्या बढ़ने पर ये लोग प्रशासन के सम्पर्क में आये थे.
बता दें कि छत्तीसगढ़ के सुदूरवर्ती क्षेत्रों की आदिवासी लड़कियां कई ग्रुप में बंटकर किराये पर मकान लेकर रहती थीं. वे ग्लेज ट्रेडिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में जैविक खाद और हेल्थ केयर प्रोडक्ट की सेलिंग करती थीं. इसके लिए कंपनी उन्हें कमीशन देती थी. लॉकडाउन में कंपनी ने उन्हें कोई सहयोग नहीं किया. उनकी सारी कमाई खाने और किराया देने में खत्म ही गयी.