झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गढ़वा पुलिस ने चलाया विशेष अभियान, विभिन्न कांडों के 33 वारंटियों को किया गिरफ्तार - गढ़वा पुलिस की विशेष अभियान

गढ़वा एसपी श्रीकांत एस खोटरे के निर्देश पर पुलिस ने जिले भर में दो दिनों तक विशेष अभियान चलाया जिसमें 33 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. इस अभियान के तहत पुलिस ने रंका थाना से सात, मझिआंवा थाना से 11, धुरकी थाना से दो, रमना थाना से एक, मेराल थाना से दो और गढ़वा थाना से छह सहित कुल 33 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया.

thirty three warranty criminals arrested in garhwa, गढ़वा पुलिस ने चलाया विशेष अभियान
एसडीपीओ

By

Published : Sep 12, 2020, 10:17 PM IST

गढ़वाःएसपी श्रीकांत एस खोटरे के निर्देश पर पुलिस ने जिले भर में दो दिनों तक विशेष अभियान चलाया, जिसमें विभिन्न कांडों के 33 फरारी, स्थाई फरारी और वारंटियों को गिरफ्तार किया गया. दो दिनों में इतनी गिरफ्तारी को पुलिस बड़ी उपलब्धि मान रही है. सभी गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.

देखें पूरी खबर

33 अभियुक्त गिरफ्तार

लंबे समय से जिले के विभिन्न थानों में कई मुकदमों के अभियुक्त फरार चल रहे हैं. कई वारंटी भी गिरफ्तारी के भय से भागे चल रहे थे. कुछ स्थायी वारंटी भी पुलिस के आंखों से ओझल थे. एसपी ने 11 और 12 सितंबर को ऐसे लोगों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया था. सभी थानों में विशेष दल का गठन कर छापेमारी अभियान चलाई गई. इस अभियान के तहत पुलिस ने रंका थाना से सात, मझिआंवा थाना से 11, धुरकी थाना से दो, रमना थाना से एक, मेराल थाना से दो और गढ़वा थाना से छह सहित कुल 33 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया. इसमें तीन स्थायी वारंटी अभियुक्त भी हैं.

और पढ़ें- पूर्व नौसेना अधिकारी से मारपीट : रक्षामंत्री ने बताया अपमानजनक घटना

एसडीपीओ बहामन टूटी ने कहा कि एसपी के निर्देश पर जिले के सभी थानों में विशेष अभियान चलाया गया था, जिसमें विभिन्न कांडों के फरारी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हुई है जिन्हें जेल भेज दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details