गढ़वा: जिले में शनिवार को अलग-अलग दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई. एक महिला की मौत आग में जलने से हो गई तो एक युवक ने जहर खाकर अपनी जान दे दी. वहीं, ठेकेदार के पास बकाए मजदूरी मांगने गए मजदूर की लाश एक सप्ताह बाद दूसरे गांव के कुएं से बरामद की गई.
बता दें कि कांडी प्रखंड के पतरिया गांव के प्रदीप राम की पत्नी खाना बनाने के दौरान आग की चपेट में आ गई थी. उसका पति उसे मोटरसाइकिल पर बैठाकर इलाज के लिए सदर अस्पताल गढ़वा लाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इसी तरह भवनाथपुर थाना के धनी मंडरा गांव के 20 वर्षीय युवक रिंकू वियार ने जहर खा लिया.
ये भी देखें- मंत्री चंपई सोरेन के पिता का निधन, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जताया शोक
भवनाथपुर अस्पताल से उसे सदर अस्पताल में रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई. घर वाले उसकी शादी की चर्चा शुरू किए थे और अगके वर्ष उसकी शादी करने वाले थे. मौत की तीसरी घटना केतार प्रखंड की है. बताया जाता है कि ठेकेदार के बुलावे पर बसकटिया गांव के राजगृह उरांव अपनी पत्नी के साथ पिछले शनिवार की मजदूरी के बकाए सात हजार रुपए लेने करिवाडीह गांव गया था.
ठेकेदार ने पत्नी को घर वापस भेज दिया और कहा कि राजगृह को पैसा देकर भेजेंगे, जबकि राजगृह घर नहीं लौटे. तब से उनकी खोजबीन की जा रही थी. शुक्रवार की शाम गांव से डेढ़ किलोमीटर दूर परती कुशवानी गांव के एक कुआं से उनकी लाश बरामद की गई. मृतक राजगृह के परिजन छोटेलाल उरांव ने कहा कि ठेकेदार के पास सरिया कार्य की मजदूरी बाकी थी. ठेकेदार ने खबर भेजवाकर बकाए मजदूरी के भुगतान के लिए बुलाया था, लेकिन राजगृह उरांव मजदूरी लेकर वापस नहीं लौटे.