झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गढ़वा में मिला 3 कोरोना पॉजिटिव केस, 133 रिपोर्ट आयी नेगेटिव - गढ़वा में मिला 3 कोरोना पॉजिटिव केस

गढ़वा जिले से कोरोना संदिग्धों की जांच के लिए रांची भेजे गए कुल 279 सैंपल में से 136 का रिपोर्ट प्राप्त हुआ है. इन में से 3 पॉजिटिव और 133 नेगेटिव पाए गए हैं. तीनों एक ही परिवार है सदस्य.

3 corona positive cases in Garhwa
गढ़वा में मिला 3 कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Apr 29, 2020, 12:55 PM IST

Updated : Apr 29, 2020, 1:21 PM IST

गढ़वाः जिले से कोरोना संदिग्धों की जांच के लिए रांची भेजे गए कुल 279 सैंपल में से 136 का रिपोर्ट प्राप्त हुआ है. इन में से 3 पॉजिटिव और 133 नेगेटिव पाए गए हैं. शेष सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. कोरोना पॉजिटिव पाए गए घर के 6 लोगों का सैंपल जांच के लिए पुनः भेजा गया है. सिविल सर्जन ने 28 अप्रैल तक कोरोना जांच अपडेट की जानकारी दी है.

देखें पूरी खबर
बता दें कि जिले में तीन कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना को लेकर अपनी सक्रियता और निगरानी बढ़ा दिया है. अब कोरोना से संबंधित छोटी-छोटी बातों को भी अत्यंत गंभीरता पूर्वक लिया जा रहा है. डीसी प्रशासनिक स्तर पर कोरोना को काबू में करने में लगे हैं तो सिविल सर्जन हॉस्पिटल में डॉक्टर्स की टीम के साथ मानव शरीर पर रेंगने से पूर्व ही कोरोना वायरस को जांच की काली कोठरी में कैद करने को बेताब हैं.

ये भी पढ़ें-साहिबगंज से राहत भरी खबर, 127 संदिग्ध कोरोना मरीज की जांच रिपोर्ट नेगेटिव

सिविल सर्जन डॉ एनके रजक ने कहा कि जो जिले में कोरोना पॉजिटिव मिले हैं वे एक ही घर के हैं. उस घर के 23 लोगों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था. 20 की रिपोर्ट प्राप्त हुई है जिसमें तीन पॉजिटिव थे और 17 निगेटिव. शेष तीन की रिपोर्ट आने वाली है. उस घर के छह लोगों का सैंपल जांच के लिए पुनः रांची भेजा गया है.

Last Updated : Apr 29, 2020, 1:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details