गढ़वाः जिले से कोरोना संदिग्धों की जांच के लिए रांची भेजे गए कुल 279 सैंपल में से 136 का रिपोर्ट प्राप्त हुआ है. इन में से 3 पॉजिटिव और 133 नेगेटिव पाए गए हैं. शेष सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. कोरोना पॉजिटिव पाए गए घर के 6 लोगों का सैंपल जांच के लिए पुनः भेजा गया है. सिविल सर्जन ने 28 अप्रैल तक कोरोना जांच अपडेट की जानकारी दी है.
गढ़वा में मिला 3 कोरोना पॉजिटिव केस, 133 रिपोर्ट आयी नेगेटिव - गढ़वा में मिला 3 कोरोना पॉजिटिव केस
गढ़वा जिले से कोरोना संदिग्धों की जांच के लिए रांची भेजे गए कुल 279 सैंपल में से 136 का रिपोर्ट प्राप्त हुआ है. इन में से 3 पॉजिटिव और 133 नेगेटिव पाए गए हैं. तीनों एक ही परिवार है सदस्य.
गढ़वा में मिला 3 कोरोना पॉजिटिव
ये भी पढ़ें-साहिबगंज से राहत भरी खबर, 127 संदिग्ध कोरोना मरीज की जांच रिपोर्ट नेगेटिव
सिविल सर्जन डॉ एनके रजक ने कहा कि जो जिले में कोरोना पॉजिटिव मिले हैं वे एक ही घर के हैं. उस घर के 23 लोगों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था. 20 की रिपोर्ट प्राप्त हुई है जिसमें तीन पॉजिटिव थे और 17 निगेटिव. शेष तीन की रिपोर्ट आने वाली है. उस घर के छह लोगों का सैंपल जांच के लिए पुनः रांची भेजा गया है.
Last Updated : Apr 29, 2020, 1:21 PM IST