गढ़वाःजिला मुख्यालय के सबसे बड़ी कबाड़ दुकान महावीर कबाड़ी की दुकान में शनिवार को आग लग गई. सघन इलाका होने के कारण वहां आग से अफरा-तफरी मच गई. हालांकि सूचना पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने हालात खराब होने से बचा लिया. अग्निशमन विभाग के पदाधिकारियों का कहना है कि आग अभी बुझी नहीं है लेकिन उस पर काबू कर लिया गया है.
गढवा: कबाड़ की दुकान में लगी आग, 25 लाख का नुकसान - कबाड़ की दुकान में आग
गढ़वा की सबसे बड़ी कबाड़ दुकान, महावीर कबाड़ी की दुकान में शनिवार को आग लग गई. दुकानदार का दावा है कि इस घटना में उसे 25 लाख का नुकसान हुआ है.
ये भी पढ़ें-रांची के राजद कार्यालय के पास बोरिंग करने वाली गाड़ी में लगी आग, स्थानीय लोग आग बुझाने में जुटे
बता दें कि गढ़वा शहर के मझिआंव मोड़ के पास महावीर कबाड़ी की दुकान है. शनिवार को उसमें अचानक आग की लपटें दिखाई दीं. इस पर आस-पास के लोगों ने पुलिस को जानकारी दी. पुलिस की सूचना पर अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. अग्निशमन दल ने आग पर किसी तरह काबू किया. इससे संकरे इलाके में आग फैलने से बच गई और बड़ा हादसा बच गया. अग्निशमन विभाग की टीम थोड़ी भी देर करती तो आग के एक दर्जन से ज्यादा घरों को चपेट में लेने की आशंका थी. इस बीच कबाड़ी दुकान के मालिक और कर्मचारी भी नित्य की तरह दुकान पहुंच गए और आग बुझाने में मदद की.
कबाड़ी दुकान के मालिक गणेश कुमार को अंदेशा है कि किसी बाहरी व्यक्ति ने कबाड़ी दुकान में आग लगा दी है. उन्होंने कहा कि इस आगजनी में लगभग 25 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. बड़ी मात्रा में बैटरी, तांबा, पीतल, प्लास्टिक जलकर नष्ट हो गए. वहीं मौके पर पहुंचे अग्निशामक विभाग के पदाधिकारी ने कहा कि उन्हें वरीय पदाधिकारी से इस आगजनी की सूचना मिली थी. उनके आदेश से वह टीम के साथ यहां आए और आग बुझाने में जुट गए. आग पर काबू पा लिया गया है, परंतु पूरी तरह इसे बुझाने का प्रयास किया जा रहा है।