गढ़वा: कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में 21 दिनों तक के लिए लॉकडाउन है. ऐसे में झारखंड के गढ़वा जिले के 25 मजदूर चेन्नई में फंसे हुए हैं. जो कि लॉकडाउन के कारण वापस अपने जिले नहीं आ पाए. इन लोगों को खाने-पीने जैसी कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. मिथिलेश कुमार ठाकुर नाम के एक युवक ने ट्विटर के जरिए सीएम को इन मजदूरों की समस्या से अवगत कराया.
चेन्नई में फंसे गढ़वा के 25 मजदूरों, हेमंत ने तमिलनाडु सीएम से की ये अपील - गढ़वा न्यूज
प्रदेश के सीएम हेमंत सोरेन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. सीएम कई समस्याओं का समाधान केवल अपने सोशल साइट के माध्यम से ही कर देते हैं.
इसके बाद मजदूरों की मदद के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सीएमओ से मदद की गुहार लगाई है. सीएम ने ट्विटर के जरिए गढ़वा के मजदूरों की मदद करने के लिए कहा है. साथ ही सीएम सोरेन ने तमिलनाडु सरकार द्वारा पहले भी की जा चुकी मदद के लिए शुक्रिया भी कहा है.