झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गढ़वा में 24 नए कोरोना वायरस के मामले आए सामने, 10 गर्भवती महिलाएं भी मिली पॉजिटिव - गढ़वा में वन विभाग का रेंजर कोरोना पॉजिटिव मिला

गढ़वा जिले में 24 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. इसमें 10 गर्भवती महिलाएं हैं. वन विभाग के एक रेंजर और एक गर्भवती महिला को रिम्स कोविड हॉस्पिटल में रेफर किया गया है.

24 new corona virus cases reported in Garhwa
गढ़वा में 24 नए कोरोना वायरस के मामले आए सामने

By

Published : Jul 12, 2020, 6:26 PM IST

गढ़वा: जिले में कोरोना का कम्युनिटी ट्रांसमिशन शुरू हो गया है. रौद्र रूप धारण कर लोगों को डराने लगा है. जिले में 24 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. इसमें 10 गर्भवती महिलाएं हैं. वन विभाग के एक रेंजर और एक गर्भवती महिला को रिम्स कोविड हॉस्पिटल में रेफर किया गया है. सीआरपीएफ के जवान, पुलिस के चार जवान सहित शेष सभी कोरोना मरीजों का इलाज गढ़वा में हो रहा है. शनिवार की रात्रि में रांची में जारी कोरोना जांच रिपोर्ट में गढ़वा के 24 नए लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसमें मेराल प्रखंड के संगबरिया, जरही और देवगाना गांव की 10 गर्भवती महिलाएं शामिल हैं. इसमें एक सहिया भी है. गढ़वा जिला मुख्यालय में पुलिस के चार जवान, सीआरपीएफ के एक जवान, वन विभाग के रेंजर सहित तीन लोग, रंका और नगर उंटारी से 1-1 और गढ़वा के सहिजना और मेन रोड के1-1लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

ये भी पढ़ें:सीएम हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी नहीं हुए हैं कोरोना संक्रमित, स्वैब जांच के बाद स्वास्थ्य सचिव ने की पुष्टि


143 पॉजिटिव, 35 एक्टिव केस

बता दें कि जिले में अब तक 6,441 लोगों के सैंपल जांच हुई है. इसमें 5,707 नेगेटिव पाए गए हैं. 143 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसमें 35 लोग कोविड हॉस्पिटल में भर्ती हैं. 108 लोग ठीक होकर घर लौट चुके हैं. कोरोना से ग्रसित गढ़वा वन विभाग के एक रेंजर की स्थिति गंभीर है. वह डायबिटीज पेशेंट भी हैं. उनकी उम्र भी ज्यादा है. इसी तरह एक गर्भवती महिला भी सीरियस है. सिविल सर्जन ने दोनों को रिम्स कोविड होस्पिटल में रेफर कर दिया है. सिविल सर्जन डॉ. एनके रजक ने कहा कि अब यह मान लेना चाहिए कि गढ़वा में कोरोना का कम्युनिटी ट्रांसमिशन शुरू हो गया है. गर्भवती महिलाएं कोरोना के गिरफ्त में कैसे आई, इसकी जांच की जा रही है. कोरोना पॉजिटिव पाए गए सभी लोगों की कांटेक्ट लिस्ट तैयार की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details