गढ़वा: दूसरे प्रदेशों में कमाने गए मजदूरों का गढ़वा लौटने का सिलसिला अभी रुका नहीं है. जिला प्रशासन ने 20 हजार मजदूरों के वापस लौट आने की पुष्टि की है. प्रशासन का मानना है कि और 10 से 15 हजार लेबर वापस आ सकते हैं. जिले में लौटने वाले मजदूरों की स्वास्थ्य जांच की जा रही है और आवश्यकतानुसार उन्हें सरकारी क्वॉरेंटाइन सेंटर और होम क्वॉरेंटाइन भेजा जा रहा है.
हो रही स्वास्थ्य जांच
बता दें कि देश में जारी लॉकडाउन में गढ़वा के कई प्रवासी मजदूर दूसरे प्रदेशों में फंस गए थे, जहां उन्हें खाने-पीने से लेकर कई तरह की परेशानी हो रही थी. झारखंड सरकार के निर्णय के बाद सरकारी सुविधा और खुद की व्यवस्था से वे वापस लौटने लगे. उनके लिए जिला मुख्यालय और अनुमंडल मुख्यालयों में अस्थाई शिविर बनाए गए हैं, जहां उनकी स्वास्थ्य जांच की जा रही है. साथ ही भोजन कराया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-ईटीवी भारत की खबर का असर, हजारीबाग से राजस्थान भेजे जा रहे प्रवासी मजदूर
डीसी हर्ष मंगला ने कहा कि झारखंड में सबसे ज्यादा मजदूर वापस लौटने वाले जिलों में गढ़वा भी शामिल है. अब तक लगभग 20 हजार मजदूर गढ़वा लौट चुके हैं. उन्होंने बताया कि अभी 10-15 हजार मजदूर और हैं जो घर वापसी कर रहे हैं.