गढ़वा: जिले के चिनिया प्रखंड के कंचनपुर गांव के दो युवक रविशंकर भुइयां और उपेंद्र भुइयां की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जानकारी के अनुसार दोनों युवक चचेरे भाई है. रविशंकर भुइयां, उपेंद्र भुइयां को अपनी मोटरसाइकिल पर बैठाकर चिरका गांव स्थित ससुराल गया था. वहां से घर बनाने के लिए ससुर को साथ लेकर घर वापस लौट रहा था. इसी दौरान चिरका आइटीआई कॉलेज के पास पुल के खंभे से मोटरसाइकिल टकरा गई, जिसमें दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं रविशंकर के ससुर घायल हैं और उनका इलाज अस्पताल में जारी है.
गढ़वा: सड़क हादसे में 2 युवक की मौत, जांच में जुटी पुलिस - Two youth died in Garhwa road accident
गढ़वा में एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें दो युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
सड़क हादसा
इसे भी पढ़ें:-झारखंड : सोन नदी में नहाने गए सात युवक डूबे, छह शव बरामद
परिजन गुलबसिया देवी ने बताया कि सुबह ही दोनों घर बनाने के लिए अपने ससुर को लेने चिरका गए थे, लौटते समय हादसा हो गया.