गढ़वा: रंका जाने वाले मार्ग के सोह गांव के पास एक बाइक पर सवार होकर तीन युवक पचपड़वा से सोह गांव की ओर जा रहे थे. रंका की ओर से आ रहे एक बेकाबू ट्रक बाइक को रौंदते हुए फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने घटनास्थल पर पहुंचकर मदद की. वहीं, दो लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो चुकी थी और एक युवक बेहोश पड़ा हुआ था. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने घायल युवक को हॉस्पिटल पहुंचाया. वहीं, दोनों डेडबॉडी को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.
गढ़वा में बेकाबू ट्रक ने बाइक सवारों को कुचला, मौके पर दो की मौत, एक घायल - गढ़वा सड़क दुर्घटना
गढ़वा में एक बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार तीन लोगों को बुरी तरह कुचल दिया, जिसमें दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि एक युवक को बेहोशी की हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस कार्रवाई में जुट गई है.
सड़क दुर्घटना में दो की मौत
ये भी पढ़ें-मांग नहीं पूरी कर पाई सरकार, किसान बोले- 'Yes' या 'No' में दें जवाब
जानकारी के अनुसार इस दुर्घटना में गढ़वा जिले के सोह गांव के राहुल कुमार और पलामू जिले के पांडु थाना के रौशन कुमार की मौत हो गयी है. वहीं, पांडु का रहने वाला युवक सोनू कुमार घायल हो गया. घायल सोनू ने कहा कि वे तीनों बाइक से सोह गांव जा रहे थे. उसी दौरान सामने से आ रहे ट्रक ने उन्हें धक्का मार दिया.