झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गढ़वाः वज्रपात से 2 की गई जान, आपदा प्रबंधन ने दिया मुआवजे का भरोसा - गढ़वा में वज्रपात

गढ़वा जिले में लगातार वज्रपात हो रहा है. जिससे लोगों की मौतें भी हो रही है. गुरुवार को भी जिले के अलग-अलग जगहों में वज्रपात हुई. जिसमें दो लोगों की जान चली गई. घटना के बाद प्रशासनिक पदाधिकारियों ने पीड़ित परिवारों को मुआवजा दिलाने का भरोसा दिया है.

2 people died due to thunderclap in Garhwa
वज्रपात से मौत

By

Published : Jul 23, 2020, 9:14 PM IST

गढ़वा: जिले में वज्रपात लगातार कहर बरपा रहा है. गुरुवार को भी वज्रपात ने दो लोगों की जान ले ली है. जिसमें कांडी प्रखंड की एक महिला और बरडीहा प्रखंड के एक किसान शामिल हैं. घटना के बाद से दोनों के गांवों में मातम पसरा हुआ है. मामले की जानकारी मिलने के बाद प्रशासनिक पदाधिकारियों ने पीड़ित परिवारों को आपदा प्रबंधन विभाग से 4-4 लाख रुपये की मुआवजा दिलाने का भरोसा दिया है.


कांडी प्रखंड के घोड़दाग गांव के सुरेंद्र यादव की 25 वर्षीया पत्नी रीता देवी अपने घर के पास खेत में काम कर रही थी. उसी समय मुसलाधार बारिश शुरू हो गई. वह वहां से दौड़कर घर की ओर भाग रही थी. उसी दौरान वह वज्रपात की चपेट में आ गई. रीता देवी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. वहीं बरडीहा प्रखंड के सिंगारी गांव के किसान 20 वर्षीय पुनीत कुमार पाल धान की फसल लगाने के लिए खेत तैयार कर रहा था. उसी समय तेज गर्जना के साथ आसमानी बिजली चमकने लगी. इस दौरान किसान खेत में ही काम करता रहा. थोड़ा समय बाद वह वज्रपात का शिकार हो गया. जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था. इसी दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.

इसे भी पढ़ें:- झारखंड के गढ़वा में वज्रपात से 8 बच्चों की मौत, पूरे गांव में कोहराम


कांडी अंचल के सीओ राकेश सहाय ने कहा कि उन्हें इस घटना की जानकारी मिली है, सरकारी प्रावधान के अनुसार प्राकृतिक प्रकोप से मृत होने पर 4 लाख रुपये मुआवजा का प्रावधान है, मृतक के परिजनों को आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से राशि का भुगतान कराने का प्रयास शुरू कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details