झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गढ़वा पुलिस को मिली सफलता, अपराध की योजना बना रहे दो अपराधियों को किया गिरफ्तार - दो अपराधी गिरफ्तार

गढ़वा पुलिस ने अपराध की योजना बनाते हुए दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. एसपी को सूचना मिली थी कि अपराधी किसी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. जिसके बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने इन अपराधियों को गिरफ्तार किया.

2 criminal arrested in garhwa
अपराध की योजना बना रहे थे दो अपराधियों को किया गिरफ्तार

By

Published : Jan 17, 2021, 7:52 AM IST

गढ़वाः अपराधियों के खिलाफ पुलिस का सूचना तंत्र काफी मजबूत हो चुका है. अब पुलिस को अपराध करने की योजना बनाते अपराधियों की भी सूचना मिलने लगी है. इसी तरह की एक सूचना एसपी श्रीकांत एस खोटरे को मिली. जिसके बाद बरडीहा पुलिस ने दो अपराधियों को आर्म्स के साथ गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ेंःझारखंड में वैक्सीनेशन शुरू, सीएम ने कहा- कोरोना वॉरियर्स के बाद आम लोगों को लगेगा टीका

एसपी को सूचना मिली थी कि जिले के बरडीहा थाना के सेमरी गांव के नौशाद अंसारी और विशुनपुरा थाना के पतिहारी गांव के एजाज अंसारी सेमरी रेलवे लाइन के समीप किसी अपराध की योजना बना रहे हैं. एसपी ने बरडीहा थाना प्रभारी को इस संबंध में कार्रवाई का निर्देश दिया. बरडीहा थाना प्रभारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों अपराधियों को मौके पर ही पकड़ लिया. पुलिस ने नौशाद के घर में छापेमारी की. नौशाद की निशानदेही पर सेमरी गांव स्थित एजाज अंसारी के गैरेज में छापेमारी की गई. जहां से दो अवैध देसी कट्टा बरामद किया गया.

थाना प्रभारी सुमंत कुमार ने कहा कि एसपी की सूचना पर कार्रवाई की गई. समय रहते इन्हें गिरफ्तार नहीं किया जाता तो ये एक बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम दे देते. गिरफ्तार अपराधियों से कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिली है. जिसपर कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details