झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गढ़वा में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, दो सगे भाइयों की गई जान - गढ़वा में सड़क हादसा

गढ़वा-रंका मुख्य मार्ग पर गुलेरिया ढोंढा के पास शनिवार को सड़क हादसे में दो सगे भाइयों की मौत हो गई. विरोध में स्थानीय लोगों ने छत्तीसगढ़-गढ़वा मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया.

road accident in garhwa
गढ़वा में सड़क हादसा

By

Published : Feb 13, 2021, 10:29 PM IST

गढ़वा:गढ़वा-रंका मुख्य मार्ग पर गुलेरिया ढोंढा के पास शनिवार को सड़क हादसे में दो सगे भाइयों की मौत हो गई. विरोध में स्थानीय लोगों ने छत्तीसगढ़-गढ़वा मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया.

यह भी पढ़ें:ये आकाशवाणी का कोडरमा केंद्र है, फरमाइशी गानों के लिए घंटों इंतजार करते थे लोग, दुकान खोलने और बंद करने का जरिया था रेडियो

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि रंका थाना क्षेत्र के बलिगढ़ गांव के रहने वाले दो सगे भाई देव लोहरा और अर्जुन लोहरा गढ़वा से वापस घर जा रहे थे. इसी दौरान गुलेरिया ढोंढा के पास छत्तीसगढ़ की तरफ से आ रही एक ट्रक ने उन्हें कुचल दिया. दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.

घटना के विरोध में लोगों ने सड़क जाम कर दिया. सूचना मिलते ही एसडीपीओ मनोज कुमार महतो, थाना प्रभारी पंकज तिवारी और बीडीओ संतोष प्रजापति घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने लोगों को शांत कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. बीडीओ ने बताया कि पीड़ित परिवार को सहायता राशि दी गई है. परिवार को अन्य सरकारी लाभ भी दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details