गढ़वा:जिले में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. 20 मई को गढ़वा में 18 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इसके साथ ही जिले में पाए गए कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 47 हो गया है, इसमें तीन ठीक होकर घर लौट चुके हैं
गढ़वा में मिले 18 कोरोना पॉजिटिव, जिले में मरीजों की कुल संख्या बढ़कर हुई 47 - गढ़वा में बढ़ रही कोरोना पॉजिटिव की संख्या
गढ़वा में कोरोना पॉजिटिव की संख्या में लगातार उछाल हो रहा है. जिले में 20 मई को भी 18 नए मरीज पाए गए हैं. इसके साथ ही गढ़वा में मरीजों की कुल संख्या 47 हो गई है.
![गढ़वा में मिले 18 कोरोना पॉजिटिव, जिले में मरीजों की कुल संख्या बढ़कर हुई 47 eighteen corona positive found in Garhwa](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7285112-thumbnail-3x2-ss.jpg)
कोरोना के नए पाए गए मामलों में गढ़वा प्रखंड के कोरवाडीह गांव के 15, विशुनपुरा प्रखंड के पिपरी गांव के दो और मझिआंव प्रखंड के टड़हे गांव के एक मरीज शामिल हैं. गढ़वा और विशुनपुरा में पाए गए सारे मरीज महाराष्ट्र से आए थे, जबकि मझिआंव में पाया गया मरीज दिल्ली से लौटा था. बता दें कि 19 अप्रैल को पहला कोरोना पॉजिटिव गढ़वा जिला मुख्यालय में पाया गया था. इसी तरह जिले में 22 अप्रैल को दो, 9 मई को 20, 15 मई को 4, 16 और 18 मई को एक-एक कोरोना पॉजिटिव मिले थे.
इसे भी पढे़ं:-गढ़वा के मजदूरों की व्यथा: 400 किलोमीटर पैदल चलकर थकने के बाद खरीदी साइकिल, पहुंचे घर
सिविल सर्जन डॉ एनके रजक ने कहा कि सभी लोग सरकारी क्वॉरेंटाइन में रखे गए थे, कोरोना पॉजिटिव पाए गए सभी शख्स को कोविड हॉस्पिटल में भेज दिया गया है.