गढ़वा: जिले में कोरोना पॉजिटिव केस की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. गुरुवार को 12 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है. इसी के तहत जिले में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 350 पहुंच गई है. वहीं, कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 151 हो गई है, जबकि कोरोना के चलते एक महिला की मौत भी हो चुकी है.
कोरोना संक्रमित मरीज
कोरना पॉजिटिव पाए गए मरीजों में 9 गढ़वा जिला मुख्यालय के है, जिसमें मेन रोड के 3, टाउनहॉल के निकट के 2, दीपुआ मोहल्ला के 2 और वाटरवेज के 1 मरीज हैं. इसी तरह रमना थाना, अधौरा गांव और वंशीधर नगर के 1-1 मरीज शामिल हैं. सिविल सर्जन डॉ. एनके रजक ने कहा कि सभी मरीजों को अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा है.
इसे भी पढे़ं-गढ़वा में कोरोना का बढ़ता संक्रमण, शहर को सेनेटाइज करने का कार्य हुआ तेज