गढ़वा: जिले के रमकंडा थाना क्षेत्र के रक्सी गांव में एक युवक को सांप ने काट लिया. जिससे उसकी मौत हो गई. युवक ने चार दिन पहले एक विषैले सांप को चोटिल किया था.
गढ़वा: सांप के काटने से 1 युवक की मौत, जिला प्रशासन ने की 4 लाख मुआवजे की घोषणा - गढ़वा में युवक को सांप ने काटा
गढ़वा में सांप के काटने से एक युवक की मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस मामले में बीडीओ ने मृतक के परिजनों को 4 लाख मुआवजा देने की घोषणा की है.
जानकारी के अनुसार चार दिन पहले गांव के लालमुनि भुइयां और अन्य लोगों ने मिलकर एक विषैले सांप को डंडे से मारने का प्रयास किया था, लेकिन वह विषैला सांप बचकर भाग गया. सांप को डंडे से हल्की चोट लगी थी. ग्रामीणों के अनुसार वह सांप घायल होने के बाद हर दिन उस जगह के आसपास देखा जा रहा था, जहां उसे डंडे से चोट पहुंचाया गया था, लेकिन घटना के पांचवे दिन चोटिल सांप ने लालमुनि भुइयां को घर में घुसकर काट लिया, जिसके बाद उसे आनन-फानन में अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.
इसे भी पढे़ं:-गढ़वा में नदी में डूबने से 7 युवकों की मौत, साथी बना रहे थे वीडियो
घटना की जानकारी मिलने के बाद बीडीओ मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. बीडीओ रामजी ने कहा कि पीड़ित परिवार को आपदा राहत कोष से 4 लाख रुपये दिए जाएंगे.