झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुरः युवक को अज्ञात अपराधियों ने गोली मारी, जांच में जुटी पुलिस - जमशेदपुर में दिन दहाड़े फायरिंग

जमशेदपुर के धतकीडीह निवासी अशफाक खान को अज्ञात अपराधियों ने कदमा में गोली मार दी. पुलिस के अनुसार रंगदारी न देने पर फायरिंग की गई. फिलहाल उसका उपचार जारी है.

फायरिंग
फायरिंग

By

Published : Oct 27, 2020, 12:24 AM IST

जमशेदपुरः जिले में एक व्यक्ति को गोली मारने का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार बिस्टुपुर थाना क्षेत्र स्थित धतकीडीह के रहने वाले अशफाक खान को अज्ञात अपराधियों ने कदमा में गोली मार दी.

एक वर्ष पूर्व भी अशफाक पर अपराधियों ने गोली चलाई थी. सोमवार की देर रात विजयादशमी के दिन अशफाक अपने दोस्तों के साथ कदमा बाजार घूमने गया था, तभी अपराधियों ने अशफाक पर गोली चलाई.

इसके बाद स्थानीय लोगों ने घायल अशफाक को टाटा मुख्य अस्पताल में भर्ती कराया गया. जानकारी के मुताबिक अशफाक खान बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के ए ब्लॉक का रहने वाला है.

यह भी पढ़ेंः10 घंटे के अंदर रांची पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी, बस के साथ 1 शख्स को जिंदा जलाने का आरोप

अशफाक के परिजन मुश्ताक ने बताया कि पूर्व में भी अशफाक खान पर गोली चली थी. गोली चलने के बाद थाना में लिखित शिकायत भी दर्ज कराई गई थी,लेकिन अब तक अपराधियों का कुछ पता नहीं चल पाया है.

पुलिस के मुताबिक अशफाक के पिता सरकारी ठेकेदार हैं. रंगदारी नहीं देने पर गोली चलाई गई है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details