जमशेदपुरः जिले के पोटका थाना क्षेत्र में बिजली के खंभे से तार चोरी करने का प्रयास कर रहा युवक करंट के झटके खाकर घायल होकर जमीन पर गिर गया, जिसे इलाज के लिए एमजीएम लाया गया है जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.
वहीं पुलिस इस मामले में घायल युवक के भाई की तलाश में जुट गई है. जमशेदपुर के पोटका थाना अंतर्गत रेमडा गांव में अपने भाई के कहने पर राजन मार्डी बिजली के पोल पर तांबे का तार चोरी करने चढ़ा और करंट का झटका लगने से गंभीर रुप से घायल होकर गिर गया.
घटना की सूचना मिलने पर पोटका थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और घायल राजन को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल लेकर पहुंची जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.
यह भी पढ़ेंःटाटानगर रेलवे स्टेशन का डीआरएम ने किया निरीक्षण, बोले- रैक बुक कराने पर मिलेगी छूट
घायल राजन मार्डी जादूगोड़ा के जुबला गांव का ही रहने वाला है. जानकारी के अनुसार राजन के भाई सुनील ने उसे बिजली के पोल पर लगे तांबे का तार चोरी करने को कहा जिसके बाद राजन तार चोरी करने के लिए पोल पर चढ़ गया. जैसे ही उसने तार को पकड़ा उसे जोर का झटका लगा और घायल होकर जमीन पर गिर गया यह देख उसका भाई और अन्य युवक मौके उसे छोड़कर फरार हो गए.
इधर स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी .पुलिस मौके पर पहुंची और राजन को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल लेकर पहुंची जहां राजन की स्थिति गंभीर बनी हुई है. इस मामले में पुलिस राजन के भाई की तलाश में जुट गई है.