जमशेदपुरः शहर के आजादनगर थाना क्षेत्र के ओल्ड पुरुलिया रोड के पास बुधवार को 19 वर्षीय एक छात्र का शव मिला. कुछ दूरी पर ही युवक का घर है. युवक ने आत्महत्या की या उसकी हत्या हुई, पुलिस इसी गुत्थी को सुलझाने में उलझी है.
जमशेदपुर में संदिग्ध हालात में युवक की मौत, शव घर से कुछ दूरी पर मिला - जमशेदपुर शहर
जमशेदपुर शहर के आजादनगर थाना क्षेत्र के ओल्ड पुरुलिया रोड के पास बुधवार को 19 वर्षीय एक छात्र का शव मिला. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
![जमशेदपुर में संदिग्ध हालात में युवक की मौत, शव घर से कुछ दूरी पर मिला Youth dies in Jamshedpur under suspicious circumstances](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11052658-1027-11052658-1616015528027.jpg)
ये भी पढ़ें-सूखे पत्तों ने लाई लोगों के जीवन में हरियाली, जंगलों की कटाई पर भी लगेगी लगाम
शहर के आजादनगर थाना क्षेत्र के ओल्ड पुरुलिया रोड पर बुधवार को 19 वर्षीय माज मोहम्मद का शव संदिग्ध हालात में मिला. पुलिस का कहना है कि युवक का शव जहां से मिला है, उससे कुछ दूर ही युवक का घर है. शव पर जख्म या चोट के निशान नहीं हैं, लेकिन मौत के कारण का अभी पता नहीं चल सका है. हालांकि युवक के परिजनों का कहना है कि बीते कुछ दिनों से वह अत्यधिक नशा कर रहा था, परिजनों की बात भी नहीं सुनता था. परिजनों का कहना है कि वह चिड़चिड़ा हो गया था. इससे उसकी दोस्तों और सगे संबंधियों से नोकझोंक होती रहती थी. पुलिस मौत के कारण का पता लगाने के लिए तहकीकात कर रही है. फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मृतक की मौत के कारण का पता चल सकेगा.