जमशेदपुरः शहर में एक युवक की करंट से मौत होने का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार जिले के बागबेड़ा थाना क्षेत्र में एक घर के आंगन में युवक मृत पाया गया. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है. बागबेड़ा थाना के पुलिस अधिकारी ने बताया है कि प्रथम दृष्टया युवक की मौत करंट लगने से बताया जा रहा है.
वर्तमान हालात को देखते हुए मेडिकल टीम ने कोरोना जांच के लिए मृतक का सैम्पल लिया गया है. जमशेदपुर के बागबेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत कॉलोनी क्षेत्र में घर के आंगन में 21 वर्षीय अंकुश सिंह नामक एक युवक के मृत पाए जाने की सूचना पर क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया.
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई है. वहीं कोरोना मामले को देखते हुए पुलिस द्वारा मेडिकल टीम को सूचना दी गई है जिसके बाद मेडिकल की टीम वहां पहुंची और मृतक का सैम्पल जांच कर लिए लिया है.