झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Suicide In Jamshedpur: एमजीएम अस्पताल जमशेदपुर में युवक ने की खुदकुशी, पुलिस शव बरामद कर छानबीन में जुटी - ट्रेन से कूद गया

जमशेदपुर में एक युवक ने खुदकुशी कर ली है. युवक का इलाज एमजीएम अस्पताल में चल रहा था. युवक ने अस्पताल के बाथरूम में आत्महत्या की है. जानकारी मिलते ही पुलिस पहुंची और छानबीन में जुट गई है. Youth Committed Suicide In MGM Hospital

http://10.10.50.75//jharkhand/29-September-2023/jh-eas-01-mgmsuicide-img-jh10003_29092023202255_2909f_1695999175_79.jpg
Youth Committed Suicide In MGM Hospital

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 29, 2023, 10:07 PM IST

जमशेदपुरःकोल्हान के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एमजीएम में एक मरीज ने आत्महत्या कर ली है. घटना के बाद अस्पताल के कर्मियों और डॉक्टरों में हड़कंप मच गया. इसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने मामले की सूचना साकची थाना की पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें-66 Train Cancelled: चक्रधरपुर रेल मंडल में विकास कार्य के कारण 66 ट्रेन रद्द, देखें लिस्ट

पुरुलिया निवासी युवक ने की खुदकुशीः दरअसल, जमशेदपुर के साकची थाना क्षेत्र के एमजीएम अस्पताल में इलाजरत पुरुलिया निवासी मिंटू मांझी (42) नामक मरीज ने खुदकुशी कर ली है. मिंटू मांझी ने अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के बाथरूम में खुदकुशी की है. सूचना मिलते ही साकची थाना की पुलिस घटना स्थल पहुंची और मिंटू के शव को बरामद किया. इसके बाद डॉक्टरों ने जांच के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया.

पुलिस शव बरामद कर छानबीन में जुटीः जानकारी के अनुसार मिंटू मांझी कुछ दिन पूर्व ट्रेन से कूद गया था. जिसमें वह बाल-बाल बच गया था, लेकिन उसके सिर में गंभीर चोट आई थी. इसके बाद उसे इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल लाया गया था. जहां उसका इलाज चल रहा था. इधर, मौका पाकर उसने शुक्रवार की शाम इमेरजेंसी वार्ड के बाथरूम में आत्महत्या कर ली. थोड़ी देर बाद जब एक मरीज बाथरूम गया तो मिंटू के शव को देखकर शोर मचाने लगा. जिसके बाद अस्पताल के कर्मी वहां पहुंचे और पुलिस की इसकी सूचना दी गई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया की पूरे मामले की जांच की जा रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details