जमशेदपुरःगोलमुरी थाना क्षेत्र के गोलमुरी ब्लॉक रोड नंबर- 4 के रहने वाले सरगम लाल ने मंगलवार की शाम आत्महत्या कर ली. सरगम लाल पेशे से फोटोग्राफर था और कुछ महीने पहले ही उसकी लव नैरिज हुई थी. इससे परिवार मे हर दिन विवाद हो रहा था. इस विवाद को खत्म करने के लिए सरगम ने आत्महत्या कर ली.
परिवारिक विवाद से परेशान युवक ने की आत्महत्या, कुछ महीने पहले ही की थी लव मैरिज - Suicide in Jamshedpur
जमशेदपुर के गोलमुरी थाना क्षेत्र के गोलमुरी ब्लॉक रोड नंबर- 4 के रहने वाले सरगम लाल ने मंगलवार की शाम आत्महत्या कर दिया. सरगम लाल पेशे से फोटोग्राफर था और कुछ महीना पहले प्रेम विवाह किया था.
परिवारिक विवाद में युवक ने किया आत्महत्या
बताया जा रहा है कि मंगलवार को दिन से ही परिवार के साथ विवाद शुरू हुआ और पूरे दिन विवाद चलता रहा. विवाद के दौरान खूब नोकझोंक भी हुई. वहीं, घटना की सूचना मिलती ही गोलमुरी थाने की पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके साथ ही परिजन के लिखित शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की दई है. पुलिस ने बताया कि सुसाइड नोट बरामद नहीं की गई है, लेकिन प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.