जमशेदपुर: शहर के सरकारी एमजीएम अस्पताल में दुष्कर्म मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाला गुतु प्रमाणिक नामक युवक को गिरफ्तार कर लिया है. घटना 5/6 मार्च रात की है. एमजीएम अस्पताल में इलाजरत एक महिला के साथ दुष्कर्म की घटना घटी थी.
दुष्कर्म के मामले को कुछ दिन तक छुपाने का प्रयास किया गया और अस्पताल से महिला को छुट्टी दे दी गई. लेकिन मीडिया में मामले को उठाए जाने के बाद झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री ने संज्ञान लेते हुए त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए. जिसके बाद पुलिस ने महिला का पता लगाया. पुलिस ने महिला के बयान पर 8 मार्च को साकची थाना में मामला दर्ज किया और मामले की जांच के लिए एसआइटी गठित की गई.
इधर, पुलिस के लिए चुनौती बनी इस घटना में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को खंगाला, जिसमें युवक की पहचान की गई और युवक का पता बताने वाले को दस हजार इनाम देने की घोषणा की गई. मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी अनूप बिरथरे ने बताया कि एसआईटी की टीम ने गोलमुरी थाना क्षेत्र स्थित हावड़ा ब्रिज के पास से युवक की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया है. युवक का नाम गुतु प्रमाणिक है, जिसका कोई ठिकाना नहीं है, वो शहर में अलग-अलग जगहों पर रात गुजारा करता है. जो पूर्व में चोरी डकैती जैसे कई मामले में जेल जा चुका है.
ये भी देखें- कोरोना इफेक्ट: स्वास्थ्य मंत्री ने CM से किया आग्रह, सभी शिक्षण संस्थान बंद करवाने की अपील
एसएसपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान पता चला है कि घटना वाले दिन वो एमजीएम अस्पताल में सोया था और शराब के नशे में घटना को अंजाम देकर फरार हो गया था. उन्होंने बताया कि घटना वाली रात गुतु जिस ट्राउजर को पहना था, उसे बरामद कर जांच के लिए भेजा जा रहा है और गुतु को जेल भेजा जा रहा है.