जमशेदपुर:पूर्वी सिंहभूम जिल के बागबेड़ा थाना पुलिस ने एक नाबालिग युवती को बहला-फुसलाकर शादी का झांसा देकर उसे मां बनाने के आरोपी को सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार आरोपी दानिश गद्दी जमशेदपुर के जुगसलाई गांव का रहने वाला है. मामले की जानकारी देते हुए बागबेड़ा थाना प्रभारी ने बताया है कि नाबालिग के मां बनने के बाद युवक ने शादी से इंकार कर दिया जिसके बाद नाबालिक की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए युवक को गिरफ्तार किया गया है. जमशेदपुर बागबेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत बाबाकुटी में रहने वाली एक नाबालिग से शादी करने की बात कह नाबालिग का यौन शोषण करने वाला दानिश कई दिनों से फरार था.
दरअसल बाबाकुटी की रहने वाली नाबालिग लड़की जुगसलाई में एक कपड़े की दुकान में काम करती थी. दुकान में काम करने वाला जुगसलाई निवासी दानिश गद्दी के साथ उसकी जान-पहचान हुई. इस दैरान दानिश शादी की बात कह लड़की के घर आने जाने लगा और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने लगा. नाबालिग लड़की की ओर से शादी की बात कहने पर दानिश उसे आश्वासन देता रहा. इस दौरान नाबालिग लड़की मां बन गई और एक बेटी को जन्म दिया, जिसके बाद लड़की ने जब शादी करने के लिए कहा तो दानिश टालमटोल करने लगा, जिसके बाद दानिश उससे पीछा छुड़ाने की कोशिश करने लगा, जिसके बाद नाबालिग ने बागबेड़ा थाना में दानिश के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.