झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुरः पत्थर से कुचकर युवक की हत्या, जांच में जुटी पुलिस - young man murder in jamshedpur

जमशेदपुर के बागबेड़ा थाना क्षेत्र में एक युवक की पत्थर से कूचकर हत्या कर दी गई. मृतक के भाई ने ग्राम प्रधान और पुलिस को मामले की सूचना दी है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच में जुट गई.

person-murdered-by-stepping-stones-in-jamshedpur
पत्थर से कुचकर युवक की हत्या

By

Published : May 16, 2021, 11:53 AM IST

जमशेदपुरः शहर के बागबेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत सोमाय झोपड़ी ऊपर टोला बस्ती में रहने वाले 30 वर्षीय जगत सोरेन नामक युवक की पत्थर से कूचकर हत्या कर दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने घटना स्थल से वह पत्थर भी बरामद कर लिया है, जिससे हत्या की गई है.

इसे भी पढ़ें-धनबादः हत्या के आरोपी पति-पत्नी गिरफ्तार, दो दिनों पहले हुई थी वारदात

मृतक के भाई मुन्ना सोरेन ने बताया कि उनका भाई अक्सर घर के बाहर सोता था. बीती रात भी वह घर के बाहर सो रहा था. रविवार सुबह भाई को मृत पाया और उसके पास एक पत्थर भी पड़ा हुआ था. उन्होंने बताया कि उसके भाई की किसी के साथ कोई दुश्मनी नहीं थी. इस मामले में पुलिस बस्ती के लोगों से पूछताछ कर रही है. साथ ही पुलिस ने शव और पत्थर को कब्जे में ले लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details