झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुर: युवक की पत्थर से कूचकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस - जमशेदपुर पुलिस खबर

पूर्वी सिंहभूम जिले में एक युवक की पत्थर से कूचकर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है. घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

young-man-killed-in-jamshedpur
युवक की पत्थर से कूचकर हत्या

By

Published : Sep 12, 2020, 12:35 PM IST

जमशेदपुर:पूर्वी सिंहभूम जिले में सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के स्लैग रोड के पास शनिवार को पत्थर से कुचकर एक युवक की हत्या कर दी गई. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए जांच में जुट गई है.

युवक की हत्या
सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के डीएवी पटेल नगर स्कूल के पास खाली पड़े एक जमीन पर एक युवक का लहूलुहान हालत में शव बरामद हुआ है. स्थानीय लोगों के मुताबिक युवक के सिर पर गंभीर चोटें आई हैं, जिसके कारण युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है. इधर, शनिवार की सुबह स्कूल परिषर के समीप रहने वाले स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी, जिसके बाद जिला पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त में जुट चुकी है.

इसे भी पढ़ें-धनबाद: पिस्तौल के साथ युवक गिरफ्तार, आरोपी के तीन असाथियों से भी की जा रही पूछताछ

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
बताया जा रहा है कि आपसी नोकझोंक में किसी ने पत्थर से कूचकर युवक की हत्या कर दी है. स्कूल परिषर से पुलिस ने दो पत्थरों को भी बरामद किया है, जिसमें खून लगे हुए हैं. इधर, मामले की जानकारी लेने पहुंचे सिटी एसपी सुभाषचन्द्र जाट ने बताया कि फिलहाल युवक की पहचान की जा रही है. आसपास के जगहों के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है, जिससे घटना के बारे में पता लगाया जा सके. फिलहाल, शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details